Gujarat MP Mansukh Bhai Vasava ने दिया BJP से इस्तीफा, ये रही वजह | वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 502


The BJP has suffered a major setback in Gujarat on the victory of West Bengal. And this shock has been given by Mansukh Bhai Vasava, MP from Bharuch. MP Mansukh Bhai Vasava has resigned from BJP. Not only this, Vasava has said that he will resign from the primary membership of the party soon. According to the information, he has taken this step, angry that his words were not heard.

पश्चिम बंगाल फतह पर निकली बीजेपी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है. और ये झटका दिया है भरूच से सांसद मनसुख भाई वसावा ने. सांसद मनसुख भाई वसावा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. यही नहीं वसावा ने कहा है कि वे जल्द ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. जानकारी के मुताबिक अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है.


#MansukhBhaiVasava #GujaratMP #oneindiahindi